मेरी ब्लॉग सूची

शुक्रवार, 19 अगस्त 2016

विज्ञान लेखकः गुणाकर मुळे, अमरावती(महाराष्ट्र)

गुणाकर मुळे अमरावती (महाराष्‍ट्र) के वि‍ज्ञान लेखक है जि‍न्‍होेेेंने वि‍ज्ञान की पुस्‍तकें हिंदी मे लि‍खी हैं ।
ब्रह्माण्ड परिचय, आकाश दर्शन, अंतरिक्ष यात्रा, नक्षत्रलोक, सूर्य,  कंप्यूटर क्या है?, भारतीय अंकपद्धति की कहानी, भारतीय विज्ञान की कहानी, आपेक्षिकता सिद्धान्त क्या है?, संसार के महान गणितज्ञ, महान वैज्ञानिक, केपलर, अक्षरों की कहानी, आंखों की कहानी, गणित की पहेलियाँ, ज्यामिति की कहानी, लिपियों की कहानी
1 से 30 सितंबर तक सभी केंद्रीय कार्यालयों में हिंदी दिवस मनाया जाएगा, जिसमें हिंदी प्रतियोगिताओ के विजेताओं को डॉ अब्दुल कलाम जी की हिंदी पुस्तकों को पुरस्कार के रूप में वितरित किया जा सकता हैं, इससे हिंदी के साथ साथ विज्ञान प्रसार में हिंदी का योगदान मिलेगा और डॉ. अब्दुल कलामजी को सच्ची श्रद्धांजली भी दे सकते हैं।

लिंक: http://rajkamalprakashan.com/default/antariksha-yatra

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें