Rahul Khate honored in ‘Pranaam’ programme

Nanded, Dt. 19: The Dushyant Kumar Memorial Manuscript Museum, Bhopal was organizing a prestigious two-day ‘Pranaam’ program at Rajurkar Raj Smriti Sabha Ghar, Bhopal on 16 March at 5 pm. Rahul Khate was presented with the Akhilesh Jain Memorial Award.

Rahul Khate, Manager (Official Language) of Nanded in memory of Akhilesh Jain for experimenting and promoting Official Language Hindi while working in State Bank of India

has been awarded. Rahul Khate has widely disseminated the technical form of Hindi to promote the official use of the official language, which has made it easier to work in Hindi in official work. State Bank of India Office Head and Deputy General Manager Priya Kumar Sarigala has congratulated Rahul Khate for his achievement.

अखिलेश जैन राजभाषा सम्मान-2023

दुष्यन्त कुमार स्मारक पाण्डुलिपि संग्रहालय, भोपाल में दिनांक 16/03/2024 को ‘अखिलेश जैन राजभाषा सम्मान-2023’ प्राप्त।करते हुए।

आधुनिक भाषाओं का व्युत्पत्तिपरक अध्ययन (आंग्ल एवम् अन्य भाषाओं के सन्दर्भ में)

Gist of the Academic Karma held on 31-12-2023
You can watch the proceedings on the YouTube linkhttps://youtu.be/9MdgfWNplIA
Under the Vedavyaas Restructuring Scheme, “Institute of Applied Sanskrit Shaastriya Knowledge (An undertaking of Angiras Clan), Chandigarh,” “अनुप्रयुक्त संस्कृत शास्त्रीय ज्ञान संस्थान (आंगिरस कुल का उपक्रम), चण्डीगढ़ organized a webinar on – “An Etymological Study of Modern Languages (with ref. to English & other Languages)”, “आधुनिक भाषाओं का व्युत्पत्तिपरक अध्ययन (आंग्ल एवम् अन्य भाषाओं के सन्दर्भ में)” in which Sh. Rahul Khate, Manager (Official Languages), Nanded, Maharashtra delivered a very convincing and scholarly lecture as a resource person, which was followed by open house discussion cum question answer session by scholars (Dr. Sadanand, Dr, Aruni Trivedi, Dr. Rupika Bhanot, Dr. Narinder Dutt, Dr. Rajendra Gupta, Dr. Chitranjan Dayal SinghKaushal, Dr. Shivaji Panday, Dr. Bhaskaranand Pandey, Dr. Indu Sharma, Dr. Vivek Sharma, Dr. Avinash Srivastava, Dr. Indra Sulania, Dr. Shamasher, Singh Togariaya, Dr. Jagdeep Yadav Jgya, Dr. Jaiprakash Gupta & others) from different academic fields and parts of the country shared their ideas about the topic. This webinar was presided over by Prof. (Dr.) Sumanpreet, Former Head, Department Linguistics & Punjabi Lexicography, Punjabi University, Patiala who shared her deep insights and scholarly observations on the issue.
You critical comments are welcome.

राजभाषा हिंदी के नवोन्मेषी आयाम

राजभाषा हिंदी के नवोन्मेषी आयाम;
हमारी भाषाओं का भी डिजिटलीकरण हो रहा है। राजभाषा हिंदी अपना नवोन्मेषी आयाम ले चुकी है। पहले की तुलना में कम्प्यूटर में हिंदी में काम करना और आसान हो गया है । हिंदी के विभिन्न स्वरूपों को दर्शाती यह पुस्तक बहुत ही महत्वपूर्ण है।
प्रकाशक: श्री शिशिर मिश्रा, संस्कार साहित्य माला (हिन्दी पुस्तकों के प्रकाशक व वितरक), मुंबई, संपर्क: 09969977079, 9820946062, Email- ssmhindibooks@gmail.com

‘भारतीय विज्ञान की परंपरा: राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के परिप्रेक्ष्य में’

‘राष्ट्रवादी लेखक संघ’ के तत्वावधान में ‘राष्ट्रीय विज्ञान दिवस’ के शुभ अवसर पर एक ई-विमर्श का आयोजन किया गया जिसका विषय ‘भारतीय विज्ञान की परंपरा : राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के परिप्रेक्ष्य में’ था। इसी विमर्श में विशिष्ट वक्ता के रूप में सम्मिलित हुए वैदिक शिल्प संशोधन मंडल नागपुर से जुड़े अभियंता बिजय प्रसाद उपाध्याय ने कहा कि भारत में जीवनचर्या का मूल आधार ही विज्ञान रहा है और यह विज्ञान शब्द वैदिक काल से निरंतर प्रचलन में है। अभियांत्रिकी महाविद्यालय पुणे में प्राध्यापक शांतनु कोकाटे ने अपने वक्तव्य में बताया इस संस्कृत के ग्रंथों में अद्भुत विज्ञान का भंडार भरा है, दुर्भाग्य से हम संस्कृत भाषा का संबंध केवल धर्म एवं अध्यात्म से जोड़ते हैं जबकि वास्तविकता ठीक इसके विपरीत है। कार्यक्रम का विषय प्रवर्तन करते हुए राजा बलवंत सिंह अभियांत्रिकी महाविद्यालय बिचपुरी आगरा के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. धर्मेंद्र सिंह तोमर ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के परिप्रेक्ष्य में इस दिन का नोबेल पुरुस्कार विजेता प्रथम भारतीय वैज्ञानिक डॉ. चंद्रशेखर वेंकट रमण के तत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि प्राचीन काल से ही भारत के आर्यभट्ट, बौधायन आदि जैसे विज्ञानविदों ने विज्ञान के क्षेत्र में मील के पत्थर स्थापित किए हैं। राष्ट्रवादी लेखक संघ के राष्ट्रीय संयोजक यशभान सिंह तोमर ने कहा यह बहुत बड़ा भ्रम है, जो भारतीय सोचते हैं कि विज्ञान के लिए अंग्रेजी माध्यम अनिवार्य है। ब्रिटेन, कनाडा, अमेरिका, न्यूजीलैंड व ऑस्ट्रेलिया इन पाँच देशों को छोड़कर सारे विकसित देश अपनी मातृभाषा के आधार पर विज्ञान का ही अध्ययन अध्यापन करते हैं, और विकसित हुए हैं। मद्रास संस्कृत कॉलेज में संस्कृत के आचार्य डॉ. अखिलेश्वर मिश्र ने कहा कि भारत का खगोलीय विज्ञान व ज्योतिष का ज्ञान दुनिया का सर्वश्रेष्ठ विज्ञान है। विमर्श की अध्यक्षता कर रहे नासिक से जुड़े सुविख्यात प्राच्य विद्याविद राहुल खटे ने बताया कि यदि पश्चिम की वैज्ञानिक शब्दावली का भाषा विज्ञान के आधार पर अध्ययन करें तो पाएंगे कि अनेक शब्दों की व्युत्पत्ति संस्कृत के मूल शब्दों से ही हुई है। उन्होंने भारतीय भाषाओं में उपलब्ध वैज्ञानिक एवं तकनीकी शब्दों के परिचय के साथ ही अंग्रेजी भाषा में प्रचलित शब्द किस प्रकार से संस्कृत एवं अन्य भारतीय भाषाओं से व्युत्पन्न हुए है इसका प्रस्तुतिकरण किया और आज के वैज्ञानिक युग में हमारी भारतीय भाषाएँ किस प्रकार अपनी वैज्ञानिकता को लेकर चलती हैं, इसे भाषाविज्ञान के सिद्धांतों का आधार देकर सिद्ध किया। सन 1298 से पूर्व यूरोप में विज्ञान जैसी अवधारणा का सर्वथा अभाव था। विमर्श का संचालन कर रहीं नैनीताल से जुड़ी राष्ट्रवादी लेखक संघ प्रकाशन प्रमुख हेमा जोशी ने कहा के यूरोप में तो अंकों तक में शून्य तथा दशमलव का सर्वथा अभाव रहा है इस दृष्टि से भारत का वैज्ञानिक ज्ञान अप्रतिम है।

भारतीय भाषा मेंं विज्ञान लेखन वेबिनार के समाचार को दी सभी राष्ट्रीय पत्रिकाओं ने स्थान https://www.naidunia.com/m-pradesh/shivpuri-shivpuri-news-5691379

भारत में इंजीनियरिंग में भाषाई परिवर्तन – ई विमर्श

कीर्तिशेष राष्ट्रवादी लेखक संघ के संस्थापक यशभान सिंह तोमर जी की स्मृति में आयोजित 27 जून रविवार को राष्ट्रवादी लेखक संघ के इक्यावनवें ऑनलाइन साप्ताहिक विमर्श भारत में अभियंत्रण शिक्षा में भाषाई परिवर्तन विषय पर मुख्य वक्ता के पद से बोलते हुए गोवा की विज्ञान लेखिका डॉ शुभ्रता मिश्रा ने कहा कि अभियांत्रिकी का जन्म मूल रूप से भारत में ही हुआ था। हड़प्पा और मोहनजोदड़ो की सभ्यता के दौरान बड़े ही व्यवस्थित लेआउट में नगर की बसावट और स्नानागार आदि का निर्माण हुआ था ।तब दुनिया मे कही भी इस तरह की अभियांत्रिकी का कोई नामोनिशान नहीं था। भारत में अभियांत्रिकी के जनक विश्वेश्वरैया ने अभियांत्रिकी शिक्षा मे भारतीय तकनीक का समावेश करते हुए उसका इस्तेमाल किया। आज के दौर में भारतीय युवाओं के लिए अभियांत्रिकी क्षेत्र में सफलता के झंडे गाड़ने में अंग्रेजी भाषा बाधक बनी हुई है। यही कारण है कि 4000 इंजीनियरिंग कॉलेजों में से निकलने वाले योग्य इंजीनियर ज्यादातर विदेश पलायन कर जाते हैं। शेष जो बचे , उनमें से 60% को कोडिंग नहीं आती। 31राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थानों मे ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे भी अंग्रेजी माध्यम से पढ़ने को मजबूर हैं, इस नाते वे अपनी मौलिक प्रतिभा का सहज विकास नहीं कर पाते। इसलिए जरूरी है कि इंजीनियरिंग की पढ़ाई बच्चों की मातृभाषा में कराई जाय, ताकि देश में अभियांत्रिकी कौशलों का विकास किया जा सके। एआईसीटीइ के सर्वेक्षण में 44% छात्रों ने मातृभाषा में इंजीनियरिंग की शिक्षा दी जाने की वकालत की है। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत प्रो अनिल सहस्रबुद्धे के नेतृत्व में मातृभाषा में अभियांत्रिकी की शिक्षा दिए जाने की व्यवस्था की जा रही है। 2021-22 में अंग्रेजी के अलावा हिंदी और अन्य 8 भारतीय भाषाओं में 7 आईआईटी और 50% एनआईटी में मातृभाषा में शिक्षा दिए जाने की शुरुआत हो रही है। 3 चरणों में 100% एन आई टी में लगभग सभी प्रमुख विषयों में अभियांत्रिकी की शिक्षा शुरु की जानी है। उन्होंने कहा कि मातृभाषा के माध्यम से अभियांत्रिकी की शिक्षा वर्तमान प्रणाली की तुलना में कई गुना ज्यादा सार्थक सिद्ध होगी। बशर्ते कि मातृभाषा की शिक्षा को समाज स्वीकार कर ले, सरकार समस्त संसाधन मुहैया करा ले और औद्योगिक संस्थान किनाराकसी न करने लगे ।

         भाषा अधिकारी राहुल खटे ने इंजीनियरिंग शब्द को प्राचीन ग्रंथ निरुक्त के हवाले से भारतीय शब्द बताया। श्री विजय शंकर यादव ने भाषाई आंदोलन को सफल होते देख प्रसन्नता जताई और कहा 11 भाषाओं में 128 पाठ्यक्रम मातृभाषा मे इसी वर्ष से शुरू हो रहे हैं, जो प्रतिवर्ष बढकर मातृभाषा में शिक्षण का पथ प्रशस्त करेंगे। उन्होंने कहा कि भाषागत अवरोध भारत में अभियांत्रिकी ज्ञान को फलित नहीं होने दे रहा है। ज्ञान जुटाने से बेहतर होता है ज्ञानमय होना,जो अपनी भाषा में ही हो सकता है। अपने को पहचानने की जरूरत है।

           डॉ राजीव रावत ने कहा कि इंग्लिश मीडियम में शिक्षा का छिपा एजेण्डा  शायद अंग्रेजी देशों और अंग्रेजीपरस्तो के हित के लिए रखा गया था , क्योंकि भारत की स्वतंत्रता का दस्तावेज तो वास्तव में ट्रांसफर आफ पावर ही है। उन्होंने यह भी कहा कि वर्षों से चले आ रहे राजभाषा अधिनियम का पालन कराने के लिए उत्तरदाई संस्थाओं की जिम्मेदारी बढ़ गई है।

         श्री रवि शुक्ला ने कहा कि  भारत के उज्जवल भविष्य के लिए मातृभाषा में इंजीनियरिंग की शिक्षा अनिवार्य है। 

          अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के डॉ अंकित गौर शिंदे ने कहा कि पाठ्यक्रम की उपलब्धता के साथ-साथ यह भी महत्वपूर्ण है कि भारत में शोध कार्य भी मातृभाषा में हो और  मातृभाषा के जर्नल में  प्रकाशित हो ।

  श्री विमल जी ने कहा कि आप्त ज्ञान का अनुवाद मशीनी नहीं व्यावहारिक और प्रचलित शब्दावली में हो। अनुवाद करने वाले के लिए अनिवार्य हो कि वह हिंदी माध्यम से ही पढा हो ।

   असम के श्री चिन्मय  ने कहा कि ज्ञानकोष केवल अंग्रेजी में ही नहीं है। जर्मनी से 120 लोगों ने अब तक अपनी भाषा में शिक्षा प्राप्त कर नोबेल पुरस्कार जीते हैं। कहा कि मुरली मनोहर जोशी जी ने विज्ञान विषय का शोध कार्य हिंदी में किया था। सुझाव  कि हर राज्य में एक इंजीनियरिंग कॉलेज,  एक मेडिकल कॉलेज, एक तकनीकी संस्थान मे हिंदी और मातृभाषा में शिक्षा उपलब्ध कराने की व्यवस्था होनी चाहिए।

  श्री हरिराम ने कहा कि हमें प्राइवेट सेक्टर और पार्टनरशिप का भी सहयोग लेना चाहिए ताकि मातृभाषा में अध्ययन करने वालों को भी अच्छे वेतनमान वाली नौकरियां मिल सके, अन्यथा स्टेटस का अंतर रहने पर अंग्रेजी का वर्चस्व बरकरार रह जाएगा ।उन्होंने सुझाव दिया कि अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर हिंदी माध्यम की इंजीनियरिंग शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए मानक संगठन बनाने और एजुकेशनल चैनल खोलकर कंपनियों को आमंत्रित किये जाने की जरूरत है।

     श्री विजय कुमार मेहरोत्रा ने कहा कि अनुवाद के बजाय अनुसृजन की पद्धति अपनानी होगी,तभी ज्ञान का सहज सरल और तरल प्रवाह होगा तभी तकनीकी शब्दावली आयोग के शब्दो को छात्र स्वीकार कर पाएगे।कहा कि श्रीअटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय से सीख लेते हुए सारी व्यवस्थाएं मुकम्मल करनी होगी। प्रोफ़ेसर श्रीधर ने कहा कि अनुवादन में प्रोफेसर से लेकर भाषा वैज्ञानिक और अनुवादकर्ता  को मिलकर काम करना होगा। अंग्रेजी शब्दों का उच्चारण समरूप नहीं है। भारतीय भाषाओं में समरूपता बनाए रखना होगा। अनुवाद के स्तर पर भी मौलिकता जरूरी है।

    समीक्षा करते हुए श्री धर्मेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि जो देश अपनी भाषा में शिक्षा नहीं दे सकता, वह देश एक कदम उन्नति नहीं कर सकता। इजरायल जैसे देशों ने निज भाषा में ज्ञान का संचय किया और शिक्षा व्यवस्था दी, तभी सफल हूआ है। निज भाषा में मौलिकता और विशेषज्ञता अधिक होती है । भारत की खगोल विद्या आदि का प्राचीन ज्ञान इतना समृद्ध है कि हमें अनुवाद के बजाय अपनी परम्परा गत ज्ञान -संपदा का अधिक इस्तेमाल करना चाहिए ।आज तो एआईसीटीई ने ऐसा सॉफ्टवेयर विकसित कर लिया है कि दूसरी भाषा से अनुवाद आसान हो गया है ।  गोष्ठी में भाग लेने वाले विद्वानों को धन्यवाद देते हुए श्री अनूप नवोदयन ने कहा  कि ग्रामीण परिवेश से मातृभाषा में पढ़कर उच्च शिक्षा में जाते ही छात्र को अचानक भाषागत समस्याओं से जूझना पड़ता है, जिससे वह कुंठित हो जाता है। उन्होंने कहा कि सच तो यह है कि यूरोप मे  ज्यादातर आविष्कार 19वीं- 20वीं सदी में हुए हैं। इन सारे आविष्कारों के मूल उत्स भारतीय ज्ञान-संपदा में पहले से विद्यमान हैं,वहीं से उठाए गए हैं । हम अपनी ज्ञान-संपदा को ग्रहण कर लेः,तो हमें किसी दूसरे वाङमय से उधार लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी।गोष्ठी का संचालन भाषा अधिकारी नासिक श्री राहुल खटे ने समालोचना श्री धर्मेंद्र सिंह तोमर और अतिथियों का स्वागत संस्थापक न्यासी हेमा जोशी जी ने किया। ई-विमर्श में राष्ट्रवादी लेखक संघ के डॉ रमा सिंह, श्री अरविंद मौर्या, श्री रघुनाथ पांडेय, श्री संजय सिंह, श्री बृजेश सिंह, श्री अमन कुमार,श्री विनीत सराठे, रामचरण रुचिर आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम विवरण प्रस्तुति श्री रघुनाथ पांडेय के द्वारा की गई।

Email ID can also be made in Devanagari script

Email I

D can also be made in Devanagari script. Generally we make our email in English by visiting domains like gmail.com, yahoo.com, rediffmail.com, msn.com. Use the same email address on mobile as well. In India, if we want email completely in Hindi Devanagari, then it is not available. But with the arrival of .India now there is an opportunity to get free email in Hindi. If you want to receive email in your name, then download this application from Google Play Store and make your email in Hindi. It’s just started so you’ll get a free email in your name. You can create my name@datamail.india, or mybharat@datamail.india, or mycompany@datamail.india through this.

People who want free domain in Hindi like myname.bharat or maradesh.bharat or mycompany.india and want to host their site or blog for free with free domain, they can also create site for them. In the above example .bharat domains are given, it is a domain extension created in Hindi just like aaa.com, bbb.org .in, ccc.co.in.

Register Hindi free domain .India and you can create free site on this domain in 5 minutes.

From registering a domain to creating a free blog on Google and linking it with your free .india domain, the complete method is given in the link above. The entire process is explained in Hindi with pictures so that you can start your site instantly by taking your Hindi domain in 5 minutes.

Rahulkhate himself, despite being non-Hindi, studies and promotes technical scientific research and related literature for Hindi and he has prepared his blog in Hindi, also see this and by contacting him also you can get help to work in Hindi. .

If you have also done any innovative work for Hindi Devanagari, then the green contact in the upper right part is the medium of message. You should also contact and cooperate in this yagya to make Hindi the national language ahead of the official language. This work will be done only by promoting Hindi through mutual cooperation, friendship and participation.

The scientificity of Devanagari script is well known and universally accepted. The script has retained its place in the journey of language development. The role of languages ​​has been important with technological development. In the world of computing, Indian scripts have retained their scientificity and accuracy. In the early stages, English and other foreign languages ​​dominated the computing world. But along with linguistic development, Indian languages ​​also made their place in the world of computing. Web domain creation and e-mail creation in Indian languages ​​gave further impetus to this growth journey. Microsoft and Indian company Data Infosys have done remarkable work in this direction. Creating e-mails in Indian languages ​​is now a simple task. Data Infosys company DataMail.India in front of your Indian name facilitates the web user name, thereby not only recognizing Indian languages ​​in the world of computing, but also creating a new initiative in the world of computing for Indian language-speakers. The users have also increased. In Indian languages ​​like Hindi, Marathi, Kannada, Malayalam, Tamil, Telugu, Oriya, Bangla, Gujarati, Punjabi and Urdu etc. Email creation in the scripts of related languages ​​through Datamail not only gives a feeling of pride towards one’s mother tongue. rather than

The question of existence also remains attached.

In the technical field, English is generally used. Nanded-based language officer Rahul Khate has requested the Prime Minister to make his e-mail id @ડાટામેલ. in his mother tongue Gujarati. You should also make your e-mail id in Devanagari Hindi.

For this we are provided education in English till higher education. It is राहुलखटे@डाटामेल.भारत

(rahulkhate@mail.in) Your E-mail in Hindi Continuing to try and do not have education while using technology or would like to join me in a new initiative by creating a technical ID? In today’s digital age, Indian languages are not available for education even on the part of institutions in Indian languages. Creating a computer or e-mail ID is very easy. You can make your e-mail id available to work on Gujarati, Oriya, Marathi, Punjabi, Tamil, Telugu mobile in all Indian languages and also in Urdu.

Will you also create an email in gujarati નરેન્દ્રમોદી@ડાટામેલ.ભારત, -Rahul Khate, State Bank of India, Naded (Maharashtra).

But most of the people are not aware about it, all these services in the technical sector are gathering dust. But some computer screens are giving information about every change happening in the world of science, why should the farmer get the education of agriculture in English? There are many people who have been interested in science from the very beginning regarding the use of Indian languages ​​in the Indian technical field while using technology. That’s why in their habit of learning and studying technology, they say that as long as we in India give priority to language and use it to learn and teach technology. In this, Rahul Khate told that the company of Jaipur is included in the data.

Science subjects are taught here in English only. Many people do not know or know little of English. His will not give priority to Indian languages, till then any technology is out of full. Microsoft and Datamail in India These two companies Data Infosys company provide e-mail in Devanagari or other Indian languages.

Knowledge of science subjects in Indian languages ​​is very useful. Keeping this in mind, he started a science dissemination page on Facebook. There are many areas where teaching in English makes it available. With its cooperation, he has his own, in which information about every change taking place in the world of science is made available. At the same time, the mysteries of science etc. seem to be unfair. such as the agricultural sector. If knowledge of agriculture is given in English, then not only Devanagari script e-mail id has been created in Devanagari script. Information about the technical area is available. He told that English is given more priority in our education system. If rural people will be taught in English, then how will the farmer of the village understand it. Although central and state government use it on computer and mobile, Indian languages ​​are being completely neglected due to English being the medium of medium on Facebook for the propagation of Indian languages ​​in their own right. Due to this, all the information has been made available in local languages ​​on behalf of technical education, but due to lack of knowledge of those sites or to reach there to the common people, the e-mail id has also been made in Devanagari script. A Computer Education in Hindi page has been created on Facebook, on which our progress in you is not reaching the people. MSCRT course being English medium for every government office employees many can learn computer in Hindi and Marathi. has been made mandatory. There is not a single lesson in its curriculum on how to work in Indian languages. People are still deprived of facilities.

This will also give impetus to the Digital India Mission of the Government of India.